Author- Afsana 12/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
फरवरी की 7 तारिख से Valentine Week स्टार्ट हो चुके हैं और आज इस मोहब्बत के हफ्ते का छठा दिन है, जिसे हग डे कहा जाता है।
Credit-Google
आप को बता दें हग करने के भी कई तरीके होते हैं जिसका अपना अलग मतलब होता है। तो चलिये आज हम आप को बताते हैं उन सभी हग का क्या मतलब होता है।
Credit-Google
साइड हग इस हग को कमर पर हाथ रख कर इस तरह किया जाता है, जिसे फ्रेंडशिप के रिश्ते से किया जाता है, लेकिन ये खास लोगों के नहीं होता है।
Credit-Google
इस हग में पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर के कंधे पर सिर को रख कर गले लगता है, इस हग का मतलब है कि आप दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत है।
Credit-Google
बैक हग पार्टनर द्वारा पीछे से किया जाता है, और इस का मतलबा ये है कि आप का पार्टनर आप का लम्बे टाइम से वेट कर रहे थे और अब वो अपने प्यार का एहसास करा रहे हैं।
Credit-Google
इस हग को पार्टनर आपस में करते हैं, इस हग के दौरान पार्टनर आपस में मोहब्बत का एहसास करते हैं।
Credit-Google
ये हग पार्टनर के बीच होने वाला खूबसूरत हग है, जिसमें पार्टनर के दूसरे को खुद से अलग नहीं होने देना चाहते हैं।
Credit-Google
इस हग को आप और आप के पार्टनर एक दूसरे के बेहद करीब हो कर कस कर करते हैं. इसका ये अर्थ है कि आप के पार्टनर के दिल में आप के लिए बेशुमार मोहब्बत है।