Author- Afsana 15/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
क्लीन चेहरा खूबसूरती में चार चांद लगा देता है लेकिन चेहरे के बाल अक्सर सुंदरता पर दाग की तरह दिखाई देता है, चलिए जानते हैं देसी नुस्खे जिनसे इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
Credit-Google
चेहरे से बाल हटाने के लिए आप को एक चम्मच शहद और एक चम्मचा चीनी को मिक्स कर लेना है, और एक पेस्ट की तरह बना लेना है।
Credit-Google
इस पेस्ट को चेहरे पर सूखने के बाद बालों के विपरीत दिशा में सूती कपडे की मदद से साफ करें, इससे आप के चेहरे से बाल बिलकुल क्लीन हो जायेगा।
Credit-Google
इस नेचुरल पेस्ट को बनाने के लिए आप को एक मुट्ठी बेसन में गुलाब जल को ऐड कर के एक गाढ़ा पेस्ट बनाना है जिसमें आप 3 बूंद नींबू भी मिला सकते हैं।
Credit-Google
इस पेस्ट को आप रात के समय लगा सकते हैं, चेहरे पर पेस्ट को सूखने के बाद हाथों से साफ करें और इस प्रक्रिया को आप महीने में 4 बार कर सकते हैं।
Credit-Google
पपीते का आधा टुकड़ा ले कर उसे पीस लें और उसमें थोड़ी सी कच्ची हल्दी को भी ऐड करें, और एक थिक पेस्ट तैयार कर लें।
Credit-Google
पपीते के इस पेस्ट से चेहरे को हलके हाथों से मसाज दे और तकरीबन 25 मिनिट के बाद इसे धो लें, इससे आप के चेहरे से बाल हलके होने शरू हो जाएंगे।
Credit-Google
चेहरे से बालों को कम करने के लिए आप फीटकारी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इसे पीस कर इसका पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं इससे आप के फेस के अनचाहे बाल ख़त्म होने लगेंगे।