Author- Anjali Wala 15/02/2024
Credit- Google Images
आमिर खान फिल्म दंगल के लिए 96 किलो हुए थे और फिर खुद को 68 किलो कर चुके थे वह भी सिर्फ 5 महीने में।
Credit- Google Images
आमिर खान ने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को चौंका दिया था और वह चर्चा में रहे।
Credit- Google Images
आमिर के ट्रेनर राकेश उडियार थे और उनका कहना है कि कम समय में वेट लॉस 38 से 9% तक हो गया था।
Credit- Google Images
आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया कि 50% डाइट 25% वर्कआउट तो 25% रेस्ट मायने रखता है।
Credit- Google Images
आमिर ने कहा कि "कुछ लोग रोटी नहीं खाते कुछ लोग चावल नहीं खाते हैं। डाइट को लेकर लोग सजग रहते हैं और हाई प्रोटीन लेते हैं लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करता हूं।"
Credit- Google Images
वजन बढ़ाने के लिए आमिर फास्ट फूड का सेवन करने लगे थे और वह बड़ा पाव, बर्गर सहित अन्य चीज भी खाते थे।
Credit- Google Images
आमिर खान की डाइट में फैट, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन बराबर मात्रा में शामिल होते थे वहीं वह कैलोरी पर ज्यादा ध्यान देते थे।
Credit- Google Images
आमिर खान का कहना है कि वेट लॉस के लिए जरूरी है कि आप अपने कैलोरी पर ध्यान दें और यह हफ्ते में आपके वजन को कम और बढ़ाने के लिए कारगर है।
Credit- Google Images
खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए आमिर पानी का सेवन करते थे और नींबू पानी के अलावा जूस भी पीते थे।
Credit- Google Images