Author- Afsana 19/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
कोलगेट का यूज दाँतों को साफ़ करने के लिए सभी करते हैं, लेकिन दांतों के अलावा इसका इस्तेमाल अन्नय कामों में भी किया जाता है जैसे कि जल जाने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Credit-Google
घर में यदि किसी का भी हाथ या कोई सा भी हिस्सा जल जाता है तो सबसे पहले टूथपेस्ट लगाने का सुझाव दिया जाता है, लेकिन ये कितना कारगर है चलिए जानते हैं।
Credit-Google
शरीर के जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट लगाते ही ठंडक मिलती है, जिससे जलन में राहत मिलती है।
Credit-Google
एक रिसर्च के मुताबिक इस बात को सिद्ध किया गया है कि जलने के बाद टूथपेस्ट लगाने से कुछ देर राहत मिलती है लेकिन ये खतरनाक साबित हो सकता है ये स्किन को बर्न करने का काम करता है।
Credit-Google
रिपोट से ये सिद्ध होता है स्किन के किसी भी हिस्से पर कोलगेट लगाना नुकसानदायक दायक होता है, क्योंकि इसे कई तरह के केमिकल से तैयार किया जाता है जो स्किन के लिए खतरनाक है।
Credit-Google
स्किन पर टूथपेस्ट लगाने से उस हिस्से पर इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है।
Credit-Google
टूथपेस्ट लगाते ही उस हिस्से को ठंडक मिलती है और वहां की स्किन सुन्न हो जाती है, इसी समय केमिकल स्किन के साथ प्रतिक्रिया करती है।
Credit-Google
अगर आप के शरीर का कोई भी हिस्सा जल जाता है तो उस पर आप टूथपेस्ट के बदले ठंडा पानी डालें इससे आप को राहत भी मिलेगी और कोई नुकसान भी नहीं होगा।