Author- Afsana 20/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
चेहरे पर निखार पाने के लिए अधिकतर महिलाएं कई तरह का प्रोडक्ट यूज करती हैं जिससे स्किन डैमेज हो जाती है, लेकिन वहीं नेचुरल चीजों से चेहरे की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है।
Credit-Google
चेहरे पर किसी महंगे प्रोडक्ट के बदले अगर चंदन से बना नेचुरल पेस्ट चेहरे पर लगाया जाये तो इससे आप के चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देखने को मिलेगा।
Credit-Google
चंदन चेहरे को ठंडक देती है और अंदर से स्मूथ बनाने का काम करता है, जिससे चेहरे पर चमक के साथ सॉफ्टनेस भी आती है।
Credit-Google
चंदन लगाने से चेहरे के दाग- धब्बों और मुहासे से राहत पाई जा सकती है।
Credit-Google
धूप के कारण सभी के चेहरे पर टैनिंग हो जाती है जिस कारण फेस का रंग डार्क दिखाई देता है, इसके लिए आप चंदन का इस्तेमाल कर के चेहरे से टैनिंग क्लीन कर सकते हैं।
Credit-Google
चंदन के साथ गुलाबजन को मिला कर लगाने से चेहरे पर दुगना निखार आता है, इससे चेहरे के सभी छोटे-छोटे दाने भी खत्म हो जाते हैं।
Credit-Google
जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है वो चंदन को मुल्तानी मिटटी के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगा सकती हैं।
Credit-Google
यदि आप के चेहरे पर खाली चंदन से निखार नहीं आता तो आप उसे दूध के साथ मिक्स कर के क्रीम की तरह फेस पर अप्लाई कर सकते हैं।