Author- Anjali Wala 23/02/2024
Credit- Google Images
भारत में इस्लाम की कहानी इस मुल्क में बनी एक मस्जिद से शुरू होती है ।
Credit- Google Images
629 ईसवी में दक्षिणी राज्य केरल में एक मस्जिद का निर्माण करवाया गया, इसका नाम चेरामन जुमा मस्जिद है।
Credit- Google Images
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मस्जिद का निर्माण चेरामन पेरुमल वंश के राजाओं ने करवाया
Credit- Google Images
इस वंश के राजा चेरामन पेरुमल था, ऐसे दावे किए जाते हैं कि वह व्यापार के सिलसिले में अरब के देशों की यात्रा पर गए थे ।
Credit- Google Images
इस दौरान वह अरब में मोहम्मद साहेब के विचारों से प्रभावित हुए और फिर वहीं से उन्होंने मलिक इब्न दीनार को मस्जिद निर्माण के लिए केरल भेजा ।
Credit- Google Images
रिपोर्ट के मुताबिक चेरामन के साथ चमत्कार हुआ, दावे किए गए कि उन्होंने चांद को टूटते हुए देखा ।
Credit- Google Images
वह अपना राजपाट बेटे को सौंपकर मोहम्मद साहेब से मिलने निकल पड़े. अरब पहुंचकर चेरामन ने अपने आप को मोहम्मद साहेब को सौंप दिया।
Credit- Google Images
इसके बाद चेरामन पेरुमल वंश के राजाओं ने इसे अपनी परंपरा बना ली, वह एक समय बाद राजपाट त्यागकर इस्लाम के शरण में जाते रहे ।
Credit- Google Images
रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगालियों ने 1504 ईसवी में इस मस्जिद को तबाह कर दिया।
Credit- Google Images
Credit- Google Images