Author- Afsana 26/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
मनुष्य को जीवित रहने के लिए पानी बेहद जरुरी चीज है, जिसकी कमी से सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है।
Credit-Google
पानी इंसानों के साथ जानवरों और पेड़ पोधों के लिए भी बेहद जरुरी होता है, जिसकी कमी सेहन नहीं की जा सकती, इसी तरह हम आप को बताएंगे कि पानी पीते समय किन बातों का ध्यान रखें ।
Credit-Google
पानी को कभी भी एक सांस में पिने की भूल ना करें, पानी को धीमे-धीमे पीना चाहिए और इसी गटकना भी नहीं चाहिए।
Credit-Google
पानी को पीते समय उसके तापमान को जरूर जांच लें इसका करण है कि मूंह में कई जरुरी लार मोजूद होता है और उनको अधिक तापमान का पानी नुकसान पंहुचा सकता है।
Credit-Google
खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना नहीं चाहिए, ऐसा ना करने से पाचन से जुड़ी परेशानियां हो जाती हैं।
Credit-Google
पानी पीते समय आप को ये ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस चीज में पानी पी रहें हैं वो प्लास्टिक की नहीं होना चाहिए, इससे आप का दिमाग कमजोर हो सकता है ।
Credit-Google
हर रोज एक व्यक्ति को 1 से 3 लीटर तक पानी का सेवन करना चाहिए, इससे आप के शरीर में पानी की कमी बिलकुल नहीं होगी।
Credit-Google
आज कल सभी का खान - पान खड़े हो कर ही होता है लेकिन पानी खड़े हो कर पीने से आप की सेहत पर इसका बुर असर पड़ता है और हड्डियाँ भी कमजोर होती हैं ।