Author- Afsana 25/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
भारत के मुकाबले पाकिस्तान में शराब को ले कर काफी अलग रूल्स हैं, जिस कारण इस एक लोते देश में शराब को लेकर सभी के लिए अलग नियम है।
Credit-Google
आप के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि शराब पर बैन क्यों लगा है तो हम आप को बता दें वो एक मुस्लिम देश है जिस कारण वहां के मुसलमानों के लिए शराब बैन किया गया है।
Credit-Google
भारत में शराब कोई भी आसानी से खरीद सकता है लेकिन वहीं पकिस्तान में शराब को खरीदना इतना सरल नहीं है, इसके लिए कई रूल्स को फॉलो करना होता है।
Credit-Google
जो विदेशी पाकिस्तान में घूमने जाते हैं सिर्फ उन्हें ही शराब की प्राप्ति हो सकती है वह भी कई अलग नियमों का पालन करने के बाद तब जा कर उन्हें शराब का सेवन करने को मिलता है।
Credit-Google
पाकिस्तानी में भुट्टो सरकार ने मुसलमानों के लिए ये नियम बनाया था, जिसके चलते आज भी इस रूल को फॉलो किया जाता है।
Credit-Google
आप को बता दें पकिस्तान में शराब पर लगे बैन के कारण इसका विज्ञापन भी नहीं किया जाता है और ना ही टीवी पर इसका ऐड किया जाता है।
Credit-Google
पकिस्तान में शराब को लेकर बनाए गए रूल के मुताबिक वहां पर शराब सिर्फ अल्पसंख्यक लोगों को ही मिल सकता है, जिसके लिए एक परमिट की जरूरत होती है।
Credit-Google
जिन लोगों को शराब पीने की अनुमति होती है वो लोग सरकारी दफ्तरों से इस परमिट को आसानी से बनवा लेते हैं।