Author- Afsana  26/02/2024

Credit- Google

ये मिला लिया तो कपड़े कभी नहीं छोड़ेंगे रंग 

Credit-Google

कॉटन के कपड़े 

कॉटन के कपडे को खरीदते समय सभी के मन में ये सवाल आता कि कहीं ये कपड़ा रंग तो नहीं छोड़ देगा, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आप को ऐसा नुस्खा बताएंगे जिससे ये परेशानी हल हो सकती है।

White Line

Credit-Google

कपड़े का फेड होना

 जिन कपड़ों का रंग निकलता है वो कपड़ा एक धुलाई में ही फेड पड़ जाता है जो दिखने में बेहद भद्दा लगता है।

White Line

Credit-Google

नमक और फिटकरी

कपड़ों को भोगाने से पहले उसमें फिटकरी और थोड़ा सा नमक मिला लें फिर सारे कपड़ों को भिगों दें ऐसा करने से आप के कपड़े का रंग फिक्स हो जाएगा।

White Line

Credit-Google

विनेगर का यूज 

फिटकरी और नमक से धुले हुए कपड़ो को आप विनेगर के पानी में भी एक बार निकाल लें इससे आप के कपड़े में चमक बरकरार रहेगा।

White Line

Credit-Google

फैब्रिक डाई

कपड़े को अधिक धोने से भी कपड़े का रंग गिर जाता है और कपड़ा बेजान हो जाता है, इसके लिए आप कपड़े को धोते समय उसमें फैब्रिक डाई को इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

इन बातों का रखें ध्यान 

कपड़े को धोने के लिए आप को कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना है आप को हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करना है इससे कपड़े का रंग फिका नहीं पड़ेगा।

White Line

Credit-Google

नए जैसे दिखेंगे कपड़े

अगर आप कपड़ों को धोते समय इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप का कपड़ा लंबे समय तक चमकदार रहेगा।

White Line

Credit-Google

ना करें ये गलतियां

कपड़े को आप अधिक घंटों के लिए डिटर्जन पॉवडर में ना छोड़ें इससे कपड़ा कमजोर भी होता है और रंगत में भी फीका पड़ जाता है।

White Line