Author- Afsana 27/02/2024
Credit- Google
Credit-Google
शास्त्रों में जीवन में होने वाली सभी घटना और दुर्घटना के बारे में जिक्र किया गया है इसी तरह बिल्ली का रास्ता काट जाना कोई साधारण बात नहीं है, इसे एक बड़ा अशुभ माना जाता है।
Credit-Google
शास्त्रों के अनुसार बिल्ली राहु की सवारी होती है, जिसका जीवन में प्रवेश होना अच्छा नहीं माना जाता है राहु के जीवन में प्रवेश होने पर जीवन दुखों से भरा हो जाता है।
Credit-Google
इसी तरह राहु का अचानक रास्ता काटजाना अशुभ माना जाता है, इससे जीवन में राहु भारी पड़ने का भी अनुमान लगाया जाता है।
Credit-Google
बिल्ली का संबंध राहु से है इसलिए बिल्ली के रास्ता काट जाने पर आप के साथ किसी भी दुर्घटना घटने का संकेत देती है।
Credit-Google
एक्सपर्ट्स की माने तो बिल्ली आप को भविष्य में किसी बड़े दुर्घटना के बारे में सूचित करती है, जिससे वह आप के रास्ते में आजाती है।
Credit-Google
बिल्ली अगर आप के बाई से दाई और रास्ता काटती है तो इसका अर्थ ये हो सकता है कि आप के काम में कई बाधा उत्पन्न होने वाली है।
Credit-Google
बिल्ली का घर में या घर के आस-पास रोना बेहद अशुभ माना जाता है, यह घर में किसी अनहोनी के घटने की ओर इशारा करती है।
Credit-Google
आप को बता दें कि दिवाली के समय घर पर बिल्ली का आना माँ लक्ष्मी के आने का प्रतिक होता है, इसका लाभ आप के धन पर पड़ता है।