Author- Naaz Parveen 27/02/2024

Credit- Google Images

क्या कॉफी पीने से दांत हो जाते हैं पीले? 

Credit-Google Images

कॉफ़ी 

इन दिनों हर कोई अपने दिन की शुरुआत कोफ्फे को पी कर करना पसंद करते हैं। 

White Line

Credit-Google Images

दांतों के लिए नुकसानदायक 

अगर आप भी एक कॉफ़ी लवर हैं तो, आपको बता दें, वह आपके दांतों के लिए बिकुल भी अच्छी नहीं है। 

White Line

Credit-Google Images

बानाती है पीला 

कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ कॉफ़ी में टैनिन नामक एक तत्व पाया जाता है जो आपके दांतों को पूरी तरह खराब और पीला कर देता है। 

White Line

Credit-Google Images

ऐसे करता है प्रभावित 

कॉफ़ी में उपलब्ध यह टैनिन नामक तत्व आपक दांतों पर चिपक जाता है, जिससे आपके दांत पीले होने लगते हैं। 

White Line

Credit-Google Images

ऐसे करें बचाव 

यहीं आज हम आपके लिए अपने दांतों को इस पदार्थ से सुरक्षित रखने के लिए कई घरेलू नुस्खा  लेकर आए हैं। 

White Line

Credit-Google Images

चारकोल 

अपने दांतों से पीलापन मिटाने और उसे सुरक्षित बनाने के लिए आप चारकोल के पेस्ट की सहायता ले सकते हैं। 

White Line

Credit-Google Images

ऐसे बनाएं पेस्ट 

इस चारकोल के पेस्ट को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच चारकोल, थोड़ी सी हल्दी, नीम का पाउडर, बेकिंग सोडा और काला नमक की ज़रूरत पड़ेगी। 

White Line

Credit-Google Images

चमक जाएंगे दांत 

इस ज़बरदस्त नुस्खे को अपनाकर आप अपने दांतों को मोती की तरह चमका सकते हैं। 

White Line

Credit-Google Images

Click Here

White Line