Author- Naaz Parveen 28/02/2024
Credit- Google Images
Credit-Google Images
स्किन के बाद अक्सर लोग अपनी फटी एड़ियों से परेशान होते हैं। यहीं इन दिनों अपनी त्वाचा के साथ-साथ पैरों का ख़याल रखना भी बेहद ज़रूरी है।
Credit-Google Images
आज हम आपके लिए अपनी फटी एड़ियों का ख़याल रखने और आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ज़बरदस्त टिप्स लेकर आए हैं।
Credit-Google Images
पैरों को साफ़ करने के लिए आप एप्पल साइडर का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपकी एड़ियां पूरी तरह क्लीन और चमकदार बन जाती हैं।
Credit-Google Images
अपनी एड़ियों को स्मूथ बनाने के लिए आप इस तरह के व्हाइट स्टोन की मदद भी ले सकती हैं।
Credit-Google Images
बेकिंग सोडा भी आपकी एड़ियों को खूबसूरत बनाने के लिए बेहद असरमंद माना जाता है।
Credit-Google Images
एड़ियों पर मॉश्चराइजर लगाने से आपकी ऐडियां भी सॉफ्ट और हसीन बनने लगती है।
Credit-Google Images
नींबू के साथ शुगर के पेस्ट से अपनी एड़ियों पर स्क्रबिंग कर आप अपनी फटी एड़ियों से निजात पा सकती हैं।
Credit-Google Images
एलोवेरा जेल के रोज़ लगाने से भी आपकी ऐडियों में दरार और ड्राइनेस नहीं होती।
Credit-Google Images