Author- Naaz Parveen 1/03/2024

Credit- Google Images

मार्च 2024 की टॉप 10 OTT Releases 

Credit-Google Images

मामला लीगल है 

मामला लीगल है वेब सीरीज 1 मार्च 2024 को Netflix पर रिलीज़ होने जा रही हैं। यहीं इसमें रवि किशन, निधि बिष्ट लीड रोल में नज़र आएंग।  

White Line

Credit-Google Images

सनफ्लावर 2 

सनफ्लावर के सीजन 1 ने फैंस को खूब एंटरटेन किया यहीं अब इसका पार्ट 2 ZEE5 पर 1 मार्च को रिलीज़ होने जा रहा है।   

White Line

Credit-Google Images

मई नेम इज़ लोह किवां 

अगर आप भी एक कोरियन ड्रामा लवर हैं तो, आपको 1 मार्च 2024 को Netflix पर रिलीज़ होने जा रही मई नेम इज़ लोह किवां  ज़रूर देखनी चाहिए।   

White Line

Credit-Google Images

महारानी 3 

धमाकेदार सीरीज महारानी का तीसरा सीजन 7 मार्च 2024 से SonyLiv पर शुरू होने जा रहा है, जिसमें पिछले 2 सीजंस की तरह हमा कुरैशी लीड रोल में नज़र आएंगी।    

White Line

Credit-Google Images

ईगल 

साउथ की यह ज़बरदस्त फिल्म भी 2 मार्च 2024 को ETV Win पर रिलीज़ होने जा रही है।  

White Line

Credit-Google Images

मेरी क्रिसमस 

कैटरिना कैफ की यह मेरी क्रिसमस फिल्म सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने के बाद 8 मार्च 2024 से Netflix पर धमाल मचाएगी।  

White Line

Credit-Google Images

शो टाइम 

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनी रॉय और इमरान हाशमी की इस शानदार सीरीज को भी आप Disney+Hotstar पर देख सकेंगे।  

White Line

Credit-Google Images

हनुमान

अपने धमाकेदार एक्शन से हर किसी को एंटरटेन करने वाली फिल्म हनुमान 8 मार्च 2024 को ZEE5 पर रिलीज़ होगी।  

White Line

Credit-Google Images

ऐ वतन मेरे वतन 

सारा अली खान की यह फिल्म ऐ वतन मेरे वतन OTT पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है और 21 मार्च 2024 को Prime Video पर रिलीज़ होगी।  

White Line

Credit-Google Images

क्वीन ऑफ़ टीयर्स 

अगर अप भी एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं तो, 9 मार्च 2024 से Netflix पर शुरू हो रहे इस क्वीन ऑफ़ टीयर्स सीरीज को देख सकते हैं।  

White Line