Author- Afsana 4/03/2024
Credit- Google
Credit-Google
शरीर के बढ़ते बालों को कम करने के लिए आप नींबू और चीनी का घोल बना कर उसे हल्का गर्म कर लें उस घोल को ठंडा होने के बाद शरीर के बालों पर लगाएं और 15 मिनिट बाद धो लें, इससे आप के शरीर के बाल कम हो जाएंगे।
Credit-Google
4 चम्मच शहद में नींबू के कुछ बूंद मिला कर उसमें चीनी मिला कर एक थिक पेस्ट बना लें और इसे बालों के हिस्से पर लगा लें, इसे सूख जाने पर बालों की अपोजिट साइड पर की ओर से निकालें।
Credit-Google
ओट मील और केला का मिश्रण बना लें और इसे तकरीबन 20 मिनिट तक बॉडी पर लगाएं, इसे ठंडे पानी से हलके हाथों से धो लें, ये मिश्रण आप के शरीर के बढ़ते बालों को रोकने में मदद करेगा।
Credit-Google
कटोरी में शहद नींबू का रस और आलू के रस को मिक्स कर के उसमें भीगे हुए दाल को मिला कर पेस्ट बना लें और इसे लगा कर बॉडी को मसाज दें 20 मिनिट बाद बॉडी वॉश कर लें
Credit-Google
शरीर के बढ़ते बालों को रोकने के लिए एक कटोरी में हल्दी लें उसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर के थिक पेस्ट बना लें और उसे शरीर पर लगाने से बालों की ग्रोथ में कमी आती है।
Credit-Google
पपीते के एक हिस्से को अच्छे से मैश कर लें और उसमें एक चम्मच मंजलि टर्मरिक मिक्स कर के शरीर पर लगाएं और इसे 25 मिनिट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
Credit-Google
एक कटोरी बेसन में दूध मिला कर पेस्ट बना लें और इसे बॉडी पर लगा लें शरीर पर सूख जाने पर विपरीत दिशा में निकालें, इससे आप के शरीर के बालों में कमी आएगी।
Credit-Google
इन सभी नुस्खों को आप अपने बॉडी को दिन में किसी भी समय अप्लाई कर सकती हैं, इन सभी नुस्खों से आप के फेस को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।