Author- Afsana  7/03/2024

Credit- Google

काली इलायची का इस तरह करें इस्तेमाल दूर होगी गैस की समस्या

Credit-Google

पेट में गैस की समस्या

गलत खान पान के चलते अकसर पेट में गैस की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिससे पेट में दर्द और सूजन जैसी परेशनियों का भी समाना करना पड़ता है।

White Line

Credit-Google

काली इलायची दिलाएगी राहत

 इस समस्या के लिए आप को किसी दवाई का सेवन करने की जरूरत नहीं है, इसके लिए आप घर में ही काली इलायची से राहत पा सकते हैं।

White Line

Credit-Google

काली इलायची का चूरन

पेट में गैस की समस्या से राहत पाने के लिए काली इलायची के चूरन का इस्तेम करना दुरुस्त माना जाता है।

White Line

Credit-Google

चूरन बनाने का तरीका

काली इलायची का चूरन घर में बनाने के लिए इसे इलायची को तवे पर भून कर उसे पीस लेना है जिससे वो आप के पास बारीक चूरन के रूप में मिल जाएगा, इसे आप को खाली पेट में सेवन करना होगा।

White Line

Credit-Google

मिश्री के साथ काली इलायची

पेट गैस की समस्या से राहत पाने में मिश्री भी आप की मदद कर सकता है, इसके लिए आप काली इलायची के साथ मिश्री का सेवन पीस कर कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

काली इलायची का पानी

गैस की परेशानी से राहत पाने के लिए आप काली इलायची के कुछ दानों को पानी में अच्छे से उबाल कर छान कर उस पानी का सेवन निरंतर रूप से कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

भोजन में करें इस्तेमाल

काली इलायची का सेवन खाने में डाल कर भी कर सकते हैं, इससे आप के भोजन का स्वाद भी बढ़ेगा साथ ही इससे आप के पेट में गैस की समस्या को भी आसानी से दूर किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

काली इलायची की चाय

काली इलायची का सेवन आप चाय के साथ भी कर सकते हैं, जिससे आप को इसके स्वाद का पता नहीं चलेगा और इससे आप के पेट की ये जटिल समस्या भी खत्म हो सकेगी।

White Line

Credit-Google

click here

White Line