Author- Afsana  9/03/2024

Credit- Google

होली खेलने के बाद इन नैचुरल चीजों से रखे त्वचा का खयाल

Credit-Google

होली का त्योहार

होली का त्योहार खूब मस्ती और आनंद के साथ मनाया जाता, जिसे सभी अलग-अलग रंगों के साथ मनाते हैं लेकिन इस बीच चेहरे पर लगे रंग से आप को सावधान रहने की जरूरत है, इसके लिए होली के बाद आप चेहरे की इस तरह केयर करें।

White Line

Credit-Google

एलोवेरा का इस्तेमाल

होली खेलने के बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल से चेहरे को अच्छे से मसाज दें, और नार्मल पानी से 15 मिनिट के बाद धो लें इससे आप के चेहरे से रंग हटाने के साथ चेहरे को ग्लो भी मिलेगा।

White Line

Credit-Google

दही और शहद

चेहरे पर होली के रंग को हटाने के बाद फेस पर आप इस नैचुरल पेस्ट को अपलाई कर सकते हैं, इससे आप के चेहरे पर नमी वापस लाई जा सकती है।

White Line

Credit-Google

ऑयल्स का करें यूज

चेहरे से होली के रंग को हटाने के बाद आप स्किन पर नारियाल या बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आप के स्किन से रुखापन दूर किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

होम मेड मास्क

होली के हानिकारक रंगों से चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आप घर के बने फेस मास्क को भी इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें चावल का मास्क भी शामिल है।

White Line

Credit-Google

मॉइश्चराइज 

त्योहार के तुरंत बाद आप को अपने चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करना है जिसके लिए आप अपनी रेगुलर यूज की मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

White Line

Credit-Google

बर्फ का इस्तेमाल

रंग खेलने के बाद आप को जरूरी है कि आप अपने चेहरे का ध्यान रखें जिसके लिए आप बर्फ से इस तरह मसाज भी कर सकती हैं।

White Line

Credit-Google

फेस पैक

घर के बने नैचुरल फेस पैक को भी आप चेहरे पर लगा सकती हैं, जिसमें शहद, दही, चंदन, हल्दी और ग्रीन टी जैसी चीजें शामिल हैं ।

White Line