Author- Afsana 10/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
वास्तु के अनुसार घर में किसी भी पुराने या टूटे फूटे सामान का यूज नहीं किया जाना चाहिए ये अच्छा नहीं माना जाता, तो चलिए जानते हैं घर में टूटी बाल्टी का होना सही है या गलत।
Credit-Freepik
इन नकारात्मक चीजों के घर में मौजूद होने से घर में एक दूसरे के साथ रिश्तों में खटास भी पैदा होने लगती है, जिससे रिश्ते खराब हो जाते हैं।
Credit-Freepik
टूटी हुई बाल्टी अगर आपके भी घर में है तो उसे आज ही हटा दें, इससे आप को कुछ लाभ नहीं मिलेगा बल्कि इससे आप के घर में लड़ाई झगडे का माहौल बना रहेगा।
Credit-Freepik
घर में टूटी चीजे रखने से घर के चारों तरफ नकारात्मकता फैल जाती है, जिससे किसी काम में मन नहीं लग पाता।
Credit-Freepik
इस तरह की बाल्टी का यूज करने से घर के सभी सदस्यों को मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ता है।
Credit-Freepik
घर में किसी पुरानी टूटी बाल्टी का प्रयोग करने से वास्तु के अनुसार घर में पैसों से जुड़ी तंगी का सामना करना पड़ता है।
Credit-Freepik
इस स्थिति में घर में वास्तु दोष बनता है, जिससे आप को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
Credit-Freepik
इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए आप को केवल एक कार्य करना है, घर से टूटी हुई बाल्टी या टूटे हुए किसी भी समान को घर से आज ही निकाल दें।