Author- Afsana 10/03/2024
Credit- Google
Credit-Google
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पैर छूना बड़ों का आदर करने के साथ अच्छा भी माना जाता है, साथ ही आशीर्वाद के और कई लाभ हैं।
Credit-Google
आशीर्वाद लेते समय शरीर को झुकाना पड़ता है, जिससे कमर दर्द की परेशानी से राहत पाई जाती है।
Credit-Google
जो व्यक्ति आशीर्वाद के तौर पर किसी के पेर छूते हैं तो उससे उस व्यक्ति के उपर से नव ग्रहों के दोष हटने की संभावना बढ़ जाती है।
Credit-Google
आशीर्वाद लेने से मनुष्य के शरीर को सकारात्मक शक्ति की भी प्राप्ति होती है ।
Credit-Google
आशीर्वाद लेने के लिए जब शरीर को पूरी तरह झुकाया जाता है उस स्थिति में ब्लड प्रेशर भी सुचारु रूप से कार्य करता है।
Credit-Google
आशीर्वाद लेने से दो व्यक्तियों के बीच भावनात्मक संबंध में व्रद्धि होती है।
Credit-Google
आशीर्वाद लेने का सबसे बड़ा लाभ ये भी है कि इससे उम्र बढ़ने कि क्षमता में भी व्रद्धि होती है।
Credit-Google
मान्यताओं के मुताबिक जो व्यक्ति बड़ो का आशीर्वाद लेते है, उसे जीवन में शोहरत की भी प्राप्ति होती है ।