Author- Afsana  10/03/2024

Credit- Google

टॉप 10 वीमेन ओरिएंटेड पाकिस्तानी ड्रामा

Credit-Google

आखिरी स्टेशन

 पाकिस्तान का ये बेहद पसंद किया गया ड्रामा है जिसमें कई अलग-अलग जाती वर्ग की महिलाओं को दिखाया गया है, इस ड्रामें में महिलों की बुलंद आवाज लोगों ने खूब पसंद की।

White Line

Credit-Google

यकीन का सफर

 ड्रामें की शुरूआत में महिला को उसके पति द्वारा प्रताड़ित होते हुए दिखाया गया है जिससे महिला की मृत्यू  हो जाती है, ड्रामें में एक्ट्रेस महिलाओं की तरफ से इस हिंसा का विरोध करती दिखाई दी हैं।

White Line

Credit-Google

बागी 

बागी ड्रामें में भी घरेलू शोषण को उजागर किया गया है, इस ड्रामे में एक्ट्रेस सबा कमर की मुख्य भूमिका देखने को मिली जिससे इस वीमेन ओरिएंटेड ड्रामे को लोगों ने बेहद पसंद किया।

White Line

Credit-Google

खुदगर्ज़

इस ड्रामें की कहानी प्यार और महिला के संघर्ष पर आधारित है, जिसमें नाइका को अपने पति संग मोहब्बत के रिश्ते में कई परेशानियां झेलती दिखाई दीं।

White Line

Credit-Google

मुझे जीने दो

हानिया आमिर का ये ड्रामा भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसमें महिलाओं द्वारा चाइल्ड मैरिज के खिलाफ आवाज उठाते देखा गया है।

White Line

Credit-Google

खिसि पीटी मोहब्बत

इस ड्रामें की कहानी फैंस को खूब भाई थी जिसमें महिला को शादी के बाद भी खुद को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा हासिल करते देखा गया है।

White Line

Credit-Google

जिंदगी गुलजार है

पकिस्तान के इस टॉप ड्रामे की कहानी पुरुष और महिला के बीच भेद भाव पर आधारित है, जिससे इस ड्रामें को लोगों ने खूब देखना पसंद किया है।

White Line

Credit-Google

दोबारा

इस खास ड्रामें की कहानी बेहद खास मुद्दे पर दिखाई गई है, जो समाज की विधवा महिलों को सम्मना और जीने का हक दिलाने पर आधारित है।

White Line

Credit-Google

कुछ अनकही

ये ड्रामा महिलाओं को बराबरी की संपत्ति दिलाने पर आधारित है, इसी के साथ इस ड्रामे में महिलाओं को सम्मान दिलाने की भी बात की गई है।

White Line

Credit-Google

सिन्फ-ए-आहान

सिन्फ-ए-अहान ड्रामें की कहानी कुल 6 लड़कियों की कहानी को दर्शाता है जिन्हें सेना में दिखाया गया है, इन महिलाओं की कहानी द्वारा महिलाओं की समाज में स्थिति को दर्शाया गया है।

White Line