Author- Naaz Parveen 13/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
इन दिनों हर शादी या पार्टीज में शराब पीना काफी नॉर्मल और ट्रेंडी बन गया है और जिसका हमारी जीवन पर काफी बुरा असर पड़ता है।
Credit-Freepik
कई धर्मों में शराब को पीना सख्ती से मना किया गया है।
Credit-Freepik
इस्लाम में शराब को हराम माना जाता है जिससे, कोई भी मुसलमान उसे भूल कर भी नहीं पी सकता।
Credit-Freepik
बात की जाए वजह की तो, इस्लमा में शराब पीना इसलिए हराम है क्योंकि नशे की हालत में इंसान कई गलत व हराम चीज़े कर देता है और जो इस धर्म में अच्छा नहीं माना जाता है।
Credit-Freepik
यहीं आपको बता दें इस्लाम के अलावा और कई धर्मों में शराब पीना मना है, चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से धर्म हैं।
Credit-Freepik
जैन धर्म में शराब का पीना अहिंसा का प्रतिक माना जाता है, जिससे इसे पीने पर मनाही है।
Credit-Freepik
बौध धर्म के लोग भी इसके सेवन से बचते हैं, जिसका कारण है शराब का कई सूक्ष्म जीवों और नशीले पदार्थ से बनना।
Credit-Freepik
सिख धर्म में किसी भी तरह के नशे की अनुमति नहीं दी गई है, जिससे शराब पीना भी मना बताया जाता है।