Author- Afsana  14/03/2024

Credit- Google

बढ़ते यूरिक एसिड के लिए रामबाण हैं ये फ्रूट्स के छिलके

Credit-Google

यूरिक एसिड की परेशानी

बॉडी में यूरिक एसिड के बढ़ जाने से कई प्रकार की समस्या जन्म लेती है, जैसे जोड़ों में दर्द और किडनी की समस्या शामिल है, तो चलिए इसे कंट्रोल करने का उपाय को जानते हैं।

White Line

Credit-Google

फलों का सेवन

फलों का सेवन सभी अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए करते हैं लेकिन आप ये जान कर हैरान हो जाएंगे कि फलों के साथ फलों के छिलके भी सेहत के लिए लाभदायक है।

White Line

Credit-Google

संतरे के छिलके

विटामिन सी और फाइबर शरीर से यूरिक एसिडको कम करने में मदद करते हैं, जो कि संतरे के छिलकों में भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

White Line

Credit-Google

सेब का छिलका

सेब के साथ सेब के छिलके का भी सेवन करने से शरीर को फाइबर की प्राप्ति होती है जिससे शरीर के बढ़ते यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

केले का छिलका

केला खाने के बाद उसके छिलके को वेस्ट समझ कर फेक दिया जाता है लेकिन उस छिलके में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जिसका सेवन करने से यूरिक एसिड की समस्या खत्म किया जा सकती है।

White Line

Credit-Google

अनार का छिलका

अनार का सेवन खून में वृद्ध करने के लिए करते हैं लेकिन इसके छिलके में एंटी ऑक्सीडेंट का भरपूर गुण शामिल होता है जो शरीर में बढ़ते यूरिक एसिड को आसानी से काबू कर लेता है।

White Line

Credit-Google

पानी का भी करें उपयोग

शरीर के बढ़ते यूरिक एसिड को इन फलों के छिलको के अलावा पानी पी कर भी कंट्रोल किया जा सकता है जिसके लिए आप को दिन में 7-8 गिलास पानी का सेवन करना होगा।

White Line

Credit-Google

अजवाइन भी है उपयोगी

शरीर के इस हानिकारक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप अजवाइन के पानी का भी सेवन कर सकते हैं।

White Line