Author- Naaz Parveen 15/03/2024

Credit- Freepik

घर से छिपकलियों को भगाने के लिए लगाएं ये पौधे

Credit-Freepik

घर में छिपकली 

अक्सर घरों में छिपकलियां आ ही जाती हैं और जिससे हर किसी को काफी जयादा डर लगता है। यहीं आज हम आपके लिए उन पौधों का नाम लाए हैं जिसे लगाने से वह आपके घर के आस-पास भी नहीं भटकेंगी।

White Line

Credit-Freepik

लेमन ग्रास 

लेमन ग्रास की खट्टी खुशबू से छिपकलियां काफी दूर भागती हैं।

White Line

Credit-Freepik

लेवेंडर 

लेवेंडर के प्लांट को भी आप चूहों और छिपकलियों को भगाने के लिए अपने घर में लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

रोजमेरी प्लांट 

रोजमेरी प्लांट जितना लोगों को लगाना पसंद होता है छिपकलियों को उसकी खुश्बू उतनी बुरी लगती है।

White Line

Credit-Freepik

पुदीने का प्लांट 

पुदीने की गंध भी छिपकलियों खासा पसंद नहीं आती, जिससे वह काफी दूर भागते हैं।

White Line

Credit-Freepik

गेंदा फूल प्लांट 

गेंदा फूल के प्लांट से भी छिपकलियां चंद दिनों में ही भाग जाती हैं।

White Line

Credit-Freepik

कैमोमाइकल 

छिपकलियों को भगाने के लिए कैमोमाइकल प्लांट भी काफी अच्छा और इफेक्टिव माना जाता है।

White Line

Credit-Freepik

नीलगिरी का पौधा 

नीलगिरी का अपौधा भी आप अपने घर में लगा सकते हैं और इससे भी छिपकलियां नहीं आती।

White Line