Author- Afsana 17/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
एलोवेरा जेल से स्किन के साथ बालों की भी कई समस्याओं को हल किया जा सकता है, इसी तरह एलोवेरा का उपयोग बालों को सिल्क करने के लिए भी किया जाता है चलिए जानते हैं इसका उपयोग।
Credit-Freepik
बालों को सिल्की बनाने के लिए सबसे पहले आप को फ्रेश एलोवेरा जेल लेना है और उसे बालों पर अच्छे से लगाते हुए आधे घंटे के लिए छोड़ दें उसके बाद शेम्पू कर लें।
Credit-Freepik
बालों को सिल्क करने के लिए आप एलोवेरा जेल का हेयर स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए आप को एक बोतल में एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिक्स कर के उसे स्प्रे की मदद से बालों पर अप्लाई कर सकते हैं।
Credit-Freepik
बालों को नेचुरली सिल्क करने के लिए आप घर में ही एलोवेरा हेयर मास्क बना सकती हैं, जिसके लिए आप को एलोवेरा जेल, नारियाल का तेल और एक अंडा अच्छे से मिक्स कर लेना है और एक घोल तैयार कर लें।
Credit-Freepik
एलोवेरा हेयर मास्क का घोल तैयार करने के बाद उसे आप अपने बालों पर हाथों से मसाज दें और अच्छे से बालों के निचले हिस्से तक लगा लें, अंडा ना लगाना चाहें तो स्किप कर सकती हैं।
Credit-Freepik
अंडा बालों के लिए बेहद असरदार साबित है ये बालों को अंदरूनी ताकत के साथ सिल्क करने में भी मदद करता है जिसके लिए आप इसमें एलोवेरा जेल और शहद मिक्स कर के हफ्ते में 2 बार लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
एलोवेरा शैंम्पू को आप घर बैठे बना सकते हैं जिसके निरंतर उपयोग से आप के बाल सिल्क के साथ हेल्दी भी हो सकते हैं।
Credit-Freepik
बालों के लिए प्याज का पानी एक वरदान की तरह है, जिसे एलोवेरा के साथ लगाने से बाल की लंबाई के साथ बाल सिल्क भी होते हैं।