Author- Afsana  17/03/2024

Credit- Freepik

लिवर की टॉक्सिसिटी दूर करने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके

Credit-Freepik

टॉक्सिसिटी से सुरक्षित लिवर 

शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में लिवर को गिना जाता है, जिसको स्वस्थ रखना सेहत के लिए बेहद जरूरी है इसी तरह आप इन नेचुरल चीजों से लिवर को टॉक्सिसिटी से दूर रख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

सब्जियों का जूस

ताजी सब्जियों का जूस पीने से लिवर में जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाती है जिससे लिवर टॉक्सिसिटी से सुरक्षित रहता है

White Line

Credit-Freepik

नींबू पानी का सेवन

रोज सुबह नींबू पानी का सेवन करने की आदत से विलर हमेशा टॉक्सिसिटी से बचा रहता है।

White Line

Credit-Freepik

पानी का अधिक सेवन

लिवर को साफ रखने के लिए आप को पानी का अधिक सेवन करना चाहिए इससे आप के लिवर को लाभ मिलेगा।

White Line

Credit-Freepik

सब्जियों का सेवन

सब्जियों का सेवन करने से लिवर हमेशा स्वस्थ रहता है, जिससे वह टॉक्सिसिटी से भी सुरक्षी रहता है ।

White Line

Credit-Freepik

ताजे बेरीज का इस्तेमाल

लिवर को साफ करने और सभी रोगों से मुक्त रखने के लिए बेरीज का सेवन करना भी लाभदायक है।

White Line

Credit-Freepik

पत्ता गोभी 

पत्ता गोभी में एंटीओक्सीडेंट के गुण शामिल होते हैं जिसके सेवन से लिवर हमेशा साफ रहता है और उसमें किसी भी तरह की गंदगी नहीं जमती।

White Line

Credit-Freepik

पुदीना ड्रिंक पिएं

पुदीना ड्रिंक का सेवन करने से लिवर को हमेशा साफ रखा जा सकता है, इससे लिवर में जमे जम्स भी खत्म हो जाते हैं जिससे लिवर टॉक्सिसिटी से भी दूर रहता है ।

White Line

Credit-Freepik

जोड़ो का दर्द 

लिवर को सबसे ज्यादा नुकसान देने वाली चीजों में रिफाइंड शुगर भी शामिल है लिवर को टॉक्सिसिटी से दूर रखने के लिए इसका  इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।

White Line