Author- Afsana 18/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
होली के पर्व पर सभी एक दूसरे के साथ रंगों से खेलते हैं लेकिन बाजारों में मिलने वाले रंगों में कई तरह के मिलावट किए जाते हैं जिससे स्किन को नुकसान हो जाता है, इससे बचने के लिए घर में ही इन रंगों को बनाएं।
Credit-Freepik
होली पर नारंगी रंग से खेलने के लिए इसे आप घर में ही पलाश के फूल से बना सकते हैं जिसके लिए आप को इस फूल के साथ चंदन पीस लेना है इससे आप को नारंजी रंग मिल जाएगा।
Credit-Freepik
लाल रंग के लिए आप गुलाब की पत्तियों को अच्छे से धूप में सुखा कर उसे चंदन के साथ पीसने से लाल रंग बन जाता है, जिसे आप चेहरे पर लगा सकते हैं।
Credit-Freepik
होली पर आप पीले रंग के लिए बेसन में हल्दी मिक्स कर सकते हैं जो आप के स्किन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा ।
Credit-Freepik
सुर्ख लाल रंग के लिए आप अनार के छिलके को पानी में उबाल लें और अच्छे से पीस लें इससे आप को सुर्ख लाल रंग मिलेगा।
Credit-Freepik
पीला गुलाल का रंग पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा हल्दी पॉउडर मिला लें इससे आप को नेचुरल पीला गुलाल रंग मिल जाएगा।
Credit-Freepik
होली के लिए डार्क हरे रंग के लिए आप पालक को अच्छे से सूखा कर उसे पीस कर पॉउडर बना लें इससे आप को आसानी से हरा रंग मिल जाएगा।
Credit-Freepik
पीले रंग के लिए आप गेंदे के फूलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए आप को पहले इसे सूखा लेना है और पॉउडर बना लेना है इस तरह से आप को नेचुरल पीला रंग मिल जाएगा।