Author- Afsana  19/03/2024

Credit- Freepik

ये देसी पत्ता कर देता है थायराइड को रफूचक्कर

Credit-Freepik

थाइराइड की समस्या

 गलत खान पान के चलते लोगों को कई बीमारियों से जूझना पड़ रहा है इन ही में से एक थाइराइड की समस्या भी है लेकिन आप को बता दें इस बीमारी को देसी पत्ते से कम किया जा कसता है।

White Line

Credit-Freepik

धनिया पत्ता

धनिया पत्ता इस बीमारी से राहत दिलाने का जबरदस्त नुस्खा है इसमें एंटी- इंफ्लेमेटरी, विटामिन ए,ई और एंटी ऑक्सीडेंट के भरपूर तत्व शामिल होते हैं।

White Line

Credit-Freepik

धनिये का पानी

 इस बीमारी में आप को धनिये के पानी का सेवन करना चाहिए जिससे आप को इस समस्या से जल्द राहत मिलेगा जिसका कारण इसमें शामिल इसके पौष्टिक गुण हैं।

White Line

Credit-Freepik

बनाने का तरीका

 धनिये का पानी बनाने के लिए सबसे पहले आप को इन पत्तों को रात भर पानी में भिगो कर छोड़ देना है और उस पत्तों को अगले दिन इस्तेमाल करना है।

White Line

Credit-Freepik

इतनी देर पकाएं पानी

 इस कारगर पानी को बनाने के लिए धनिया को पानी के साथ उबालने चढ़ा देना है और उसे तब तक पकाना है जब तक वो आधा सूख ना जाए।

White Line

Credit-Freepik

स्वाद बढ़ाने का तरीका

अगर आप इस देसी पानी का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियां या फिर करि पत्तों को भी शामिल कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

सेवन करने का तरीका

थाइराइड से जल्द राहत के लिए इस पानी को आप सुबह खाली पेट में सेवन कर सकते हैं, ध्यान रहे कि पानी हल्का गर्म जरूर हो।

White Line

Credit-Freepik

अन्य फयदा

धनिया के पत्तों का बना ये पानी आप की थाइराइड की समस्या को खत्म करने के साथ शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ाने में मदद करता है।

White Line