5 उपाय जो राहु के प्रकोप को कर सकते हैं कम

Author-  Anjali Wala 19/03/2024

Credit- Google Images

परेशानियों का सामना

राहु दोष की वजह से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

White Line

Credit- Google Images

नकारात्मक प्रभाव 

राहु दोष से प्रभावित व्यक्ति के व्यवसाय, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

White Line

Credit- Google Images

समस्याएं

इस दोष की वजह से व्यवसाय में नुकसान, पति-पत्नी में मतभेद, स्वास्थ्य समस्याएं होती है।

White Line

Credit- Google Images

असरदार उपाय

राहु दोष को दूर करने के लिए इन 5 उपाय को आप कर सकते हैं जो असरदार है।

White Line

Credit- Google Images

राहु यंत्र 

आप राहु यंत्र को अपने घर में स्थापित कर सकते हैं और उस पर रोजाना तिलक लगाना लाभदायक होता है।

White Line

Credit- Google Images

पानी में कुश 

राहु के प्रभाव को कम करने के लिए नहाने के पानी में कुश मिलाकर नहाना भी लाभप्रद है।

White Line

Credit- Google Images

 अन्न दान 

इस दोष को कम करने के लिए आप भूखे लोगों को खाना दे सकते हैं। गरीबों को अन्न दान करने से भी राहु प्रसन्न होते हैं।

White Line

Credit- Google Images

काले कुत्ते को रोटी 

बुधवार से लेकर लगातार सात दिन तक काले कुत्ते को रोटी देना भी राहु को कम करने के लिए लाभप्रद है।

White Line

Credit- Google Images

 तिल और लौंग दान 

राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए आप तिल और लौंग का दान भी कर सकते हैं जो असरदार है।

White Line

Credit- Google Images