Author- Afsana 19/03/2024
Credit- Google
Credit-Freepik
होली पर सभी एक दूसरे पर रंग लगाने के लिए ब्लू रंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस रंग को चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इसमें मोजूद केमिकल स्किन प्रॉब्लम को बढ़ावा देते हैं।
Credit-Freepik
होली पर इस्तेमाल किए जाने वाले इस हरे रंग में कॉपर सल्फेट की मिलावट की जाती है जिससे आखों में एलर्जी की समस्या होती है इसलिए इस रंग के इस्तेमाल से सभी को बचना चाहिए।
Credit-Freepik
रंगों के इस त्योहार पर लाल रंग सभी लगाना पसंद करते हैं लेकिन इस कलर में मर्करी सल्फेट की मिलावट की जाती है जिससे स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
Credit-Freepik
होली पर काले रंग का बिल्कुल यूज नहीं करना चाहिए इसमें लेड ऑक्साइड केमिकल का मिलावट किया जाता है जिसका हानिकारक प्रभाव किडनी पर पड़ता है।
Credit-Freepik
इस रंग के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए इसमें क्रोमियम आयोडाइड शामिल किया जाता है जिससे दम्मा की समस्या होने का संकट रहता है।
Credit-Freepik
होली पर इस रंग का बिल्कुल यूज नहीं करना चाहिए इसे बनाने के लिए एल्युमिनियम ब्रोमाइड का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कैंसर का खतरा बना रहता है।
Credit-Freepik
बाजार के बने हानिकारक और जानलेवा रंगों से होली मनाने से बेहतर है कि आप अपने घर के बने नेचुरल रंगों से होली मनाए, जिससे आप को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
Credit-Freepik
होली के लिए आप हरे रंग के लिए पालक को सुखाकर पीस लें उसमें चंदन मिलाने से हरा रंग मिल जाएगा, इसी तरह लाल रंग के लिए भी गुलाब की पत्तियों को पीस कर चंदन मिलाने से आप को लाल रंग मिलेगा।