Author- Afsana 21/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
होलिका दहन को कभी भी नवविवाहित महिलाओं को नहीं देखना चाहिए इसका नकारात्मक प्रभाव आप के रिश्ते पर पड़ सकता है।
Credit-Freepik
गर्भवती महिलाओं को इस स्थिति में होलिका दहन देखने की सख्त मनाही होती है, इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।
Credit-Freepik
सास बहू को एक साथ होलिका दहन देखना उनके रिश्ते में दरार ला सकता है।
Credit-Freepik
होलिका दहन के दौरान कई बुरी शक्तियां आस पास होती हैं जिससे नवजात बच्चों को दूर रखना चाहिए।
Credit-Freepik
जो अपने परिवार का एकलौती संतान होता है उनको भी होलिका देखना भारी पड़ता है।
Credit-Freepik
होलिका दहन करना बेहद शुभ माना जाता है इससे घरों से नकारात्मकता खत्म होती है और आस-पास से बुरी शक्तियों का वास भी खत्म होता है यही कारण है जिससे इस दहन के दौरान कुछ लोगों को खास दूर रहना चाहिए।
Credit-Freepik
इन सभी 5 तरह के लोगों को होलिका दहन बिलकुल नहीं देखना चाहिए यदि वह ऐसा करते हैं तो इससे उनपर बुरा संकट बन जाता है जिसका प्रभाव जीवन पर भी पड़ता है।
Credit-Freepik
मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन से जीवन में खुशहाली आती है साथ ही इससे सभी इच्छा पूरी भी हो सकती है।