Author- Afsana  22/03/2024

Credit- Freepik

होली में लॉन्ग वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश की इन जगहों पर जाए घूमने

Credit-Freepik

शिमला 

शिमला में आप अपनी फैमिली संग इस बार होली की लॉन्ग वीकेंड पर जा सकते हैं, यहाँ पर आप को खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।

White Line

Credit-Freepik

पालमपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य के काँगड़ा जिले में स्थित पालमपुर जैसी सुंदर जगह भी आप के लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट है।

White Line

Credit-Freepik

कुल्लू-मनाली

कुल्लू-मनाली की सुंदर वादियों के बीच भी आप होली के वीकेंड को खूब एंजॉय कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

डलहौजी

डलहौजी की प्रकृति आप का दिल जीत लेगी, यहाँ आप अपने दोस्तों या फैमिली संग भी अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

सोलंग घाटी

हिमाचल प्रदेश में स्थित सोलंग घाटी बेहद खूबसूरत है ये जगह आप की होली छुट्टियों के लिए पर्फेक्ट है ।

White Line

Credit-Freepik

कुफरी

कुफरी हिमाचल प्रदेश की बेहद बर्फीली जगहों में से एक है, यहां की पहाड़ी देख आप का मन खुश हो जाएगा।

White Line

Credit-Freepik

सिरमौर 

सिरमौर में आप कुछ दिनों के लिए आसानी से रह भी सकते हैं, यहां पर आप की छुट्टियाँ बेहद खास रहेगी।

White Line

Credit-Freepik

कसोल

कसोल की सुंदर वादियों के साथ आप को पहाड़ों पर चढ़ने  का मौका मिल सकता है, यहां आप अपने दोस्तों संग 5-6 दिन का भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

रोहतांग दर्रा

यह रोहतांग दर्रा जगह भी इस लिस्ट में शामिल है जहां की सुंदरता से सभी वाकिफ हैं।

White Line

Credit-Freepik

खजियार

खजियार में आप को सुंदर वादियों के साथ यहां की खास हरियाली भी देखने को मिलेगी, यहां पर भी अपने होली के लॉन्ग वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं।

White Line