Author- Afsana 23/03/2024
Credit- Instagram
Credit-Instagram
बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत का आज 37 वां जन्मदिन है, जिससे सभी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
Credit-Instagram
एक्ट्रेस अपने खास दिन को और भी खास बनाने के लिए हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी और शक्तिपीठ ज्वाला जी के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिए।
Credit-Instagram
एक्ट्रेस अपनी इन खास तस्वीरों में बेहद अलग दिखाई दे रही हैं जिसमें उनके माथे पर पीले तिलक के साथ गले में माता की चुन्नी भी दिखाई दी।
Credit-Instagram
एक्ट्रेस माता के दर्शन के दौरान बेहद उत्साहित देखने को मिली, जहां वह अन्य भक्तों की तरह दर्शन के लिए इस तरह खड़ी देखि गईं।
Credit-Instagram
कंगना इस तस्वीर में माता के दरबार का प्रसाद लेते हुए देखा जा सकती हैं, वहीं एक्ट्रेस तस्वीरों पर सभी खूब प्यार लूटा रहे हैं।
Credit-Instagram
कंगना अपने इस खास दिन पर हिमाचल में माता के दर्शन के लिए परिवार संग पहुंची, जिसकी ये खास तस्वीर हैं।
Credit-Instagram
जन्मदिन पर एक्ट्रेस कढ़ाई दार सूट के साथ सिल्क कलरफुल दुपट्टा पहने देखि गईं, एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को खूब भा रहा है।
Credit-Instagram
एक्ट्रेस माता के दर्शन के बाद अपने भतीजे संग बेहद खूबसूरत अंदाज में देखि गईं, जहां एक्ट्रेस अपने भतीजे को गोद में लिए दिखीं।