Author- Naaz Parveen 23/03/2024
Credit- Google Images
Credit-Instagram
क्रिकेट लवर्स के लिए यह सैटरडे काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि, आज दो दमदार टीमें कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइज हैदराबाद एक दूसरे को मैदान में टक्कर देने वाली हैं।
Credit-Google Images
यह दोनों ही टीमें काफी दमदार और दबंग हैं जिसमें से KRK 15 मैच तो वहीं RSH 9 बार IPL में जीत हासिल हर चुकी है।
Credit-Google Images
यह एडेन गार्डन दोनों ही टीमों के लिए काफी यादगार है क्योंकि, इसी जहग वह 1-2 बार नहीं बल्कि 9 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं।
Credit-Google Images
IPL में अपने शानदार गेम से धमाल मचाने वाले पार्ट कमिंस टीम SRH को लीड करते नजर आएंगे।
Credit-Google Images
यहीं IPL में अपने दमदार गेम की छाप छोड़ चुके रिंकू यादव भी इस मैच में अपने चाहने वालों की होप बढ़ाने वाले हैं।
Credit-Google Images
यहीं अगर बात की जाए दोनों के बीच हुए लास्ट मैच की तो, वहां भी दोनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन बाजी कोलकाता ने ही मारी थी।
Credit-Google Images
अब इस मैच ने भी प्लेयर्स के साथ-साथ व्यूअर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, इस बार कौन सी टीम बाजी मारने वाली है।
Credit-Google Images
यहीं आपको बता दें, आज का मैच आप सभी स्पोर्ट्स चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर रात 8 बजे से देख सकेंगे।