Author- Afsana  24/03/2024

Credit- Freepik

आपके बालों की ग्रोथ को दोगुना कर देता है ये देसी तेल

Credit-Freepik

अरंडी का तेल

इस तेल में रिकिनोलोइक एसिड भरपूर मात्रा में शामिल होता है, जो बालों की जड़ों में पहुंच कर हेयर फॉल को रोकने के साथ बालों को हेल्दी रखने में भी मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

अदरक के साथ करें उपयोग

- अदरक के 2 चम्मच रस के साथ अरंडी का तेल मिक्स कर बालों को 15 मिनट मसाज दें इससे आप के स्कैल्प में खून का दौरान ठीक तरह से होगा।

White Line

Credit-Freepik

इतने समय बाद करें वॉश

अदरक और अरंडी के तेल के इस घोल को सिर पर लगाने के आधे घंटे बाद धों लें, इस प्रक्रिया को आप लगातार 15 दिन तक उपयोग कर सकते हैं इससे आप के बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी।

White Line

Credit-Freepik

एलोवेरा जेल के साथ लगाएं

 2-3 चम्मच अरंडी के तेल में 1 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिला लें साथ में टी ट्री की भी कुछ बूंदे ऐड कर सकते हैं, इसे बालों की जड़ों पर लगाएं इससे भी आप के बाल तेजी से बढ़ेंगे।

White Line

Credit-Freepik

लगाने का सही तरीका

इस कारगर घोल को बालों की जड़ों पर अच्छे से लगा लें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें, बालों को वॉश करने के लिए आप किसी भी शेम्पू से हेयर वॉश कर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

बादाम ऑयल 

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप बादाम के तेल के साथ अरंडी के तेल को मिक्स कर के लगा सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

इतने समय के लिए लगाएं 

 इन दोनों तेल के मिश्रण को आप अपने बालों पर केवन 30 मिनट के लिए ही लगाएं और पानी से हेयर वॉश कर लें।

White Line

Credit-Freepik

अरंडी ऑयल के गुण

अरंडी का आयल बालों के लिए बेहद कारगर है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल के गुण शामिल है।

White Line