Author- Afsana 24/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
इस तेल में रिकिनोलोइक एसिड भरपूर मात्रा में शामिल होता है, जो बालों की जड़ों में पहुंच कर हेयर फॉल को रोकने के साथ बालों को हेल्दी रखने में भी मदद करता है।
Credit-Freepik
- अदरक के 2 चम्मच रस के साथ अरंडी का तेल मिक्स कर बालों को 15 मिनट मसाज दें इससे आप के स्कैल्प में खून का दौरान ठीक तरह से होगा।
Credit-Freepik
अदरक और अरंडी के तेल के इस घोल को सिर पर लगाने के आधे घंटे बाद धों लें, इस प्रक्रिया को आप लगातार 15 दिन तक उपयोग कर सकते हैं इससे आप के बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी।
Credit-Freepik
2-3 चम्मच अरंडी के तेल में 1 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिला लें साथ में टी ट्री की भी कुछ बूंदे ऐड कर सकते हैं, इसे बालों की जड़ों पर लगाएं इससे भी आप के बाल तेजी से बढ़ेंगे।
Credit-Freepik
इस कारगर घोल को बालों की जड़ों पर अच्छे से लगा लें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें, बालों को वॉश करने के लिए आप किसी भी शेम्पू से हेयर वॉश कर सकते हैं।
Credit-Freepik
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप बादाम के तेल के साथ अरंडी के तेल को मिक्स कर के लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
इन दोनों तेल के मिश्रण को आप अपने बालों पर केवन 30 मिनट के लिए ही लगाएं और पानी से हेयर वॉश कर लें।
Credit-Freepik
अरंडी का आयल बालों के लिए बेहद कारगर है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल के गुण शामिल है।