Author- Afsana 25/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
होली का रंग चेहरे से साफ करने के लिए आप खीरे को कद्दूकस कर के उसका रस निकाल लें और उसमें गुलाब जल मिक्स करें, इस घोल को चेहरे पर 15-20 मिनट छोड़ दें, इससे आपके फेस से सारा रंग निकल जाएगा।
Credit-Freepik
बालों और चेहरे से होली का रंग हटाने के लिए आप ताजे एलोवेरा जेल को निकाल कर स्किन पर अच्छे से 30 मिनट मसाज करें और बालों पर भी लगा सकते हैं, इसे गुनगुने पानी से वॉश कर लें इससे आप का सारा रंग साफ हो जाएगा।
Credit-Freepik
होली खेलने के बाल चेहरे को क्लीन करने के लिए दही और शहद का फेस पैक लगा सकते है, इसके लिए दही में सिर्फ 2 चम्मच शहद लें और इसे आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगा लें।
Credit-Freepik
स्किन की खास देखभाल के लिए आप चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा लगा सकते हैं, ऐसा करने से आप की स्किन हेल्दी रहेगी साथ ही रंग भी साफ होने में मदद मिलेगा।
Credit-Freepik
चेहरे को डीप क्लीन करने के लिए आप दूध से भी मसाज कर सकते हैं, इससे आप की स्किन का सारा रंग क्लीन हो सकता है।
Credit-Freepik
होली खेलने के बाद चेहरे का निखार वापस लाने और रंग साफ करने के लिए आप पपीते को मेश कर के उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला कर चेहरे पर लगा लें इससे आप को लाभ मिलेगा।
Credit-Freepik
चेहरे से होली का रंग क्लीन करने के बाद आप स्किन पर नारियाल का तेल लगा सकते हैं इससे स्किन को अंदरूनी लाभ मिलेगा।
Credit-Freepik
इन सभी बताई गई चीजों के लिए आप को ध्यान रखना है कि आप किसी भी चीज का बासी उपयोग ना करें, खीरे से ले कर दही तक सभी ताजी होनी चाहिए।