सोते समय फोन से दूरी बनाना सही या ग़लत?

Author- Dnpnewsdesk  26/03/2024

Credit- Google Images

मोबाइल फोन 

 मोबाइल फोन बनाने में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है, और ये बैटरी कोबाल्ट ऑक्साइड से बनती है, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित होती है। 

White Line

Credit- Google Images

सोते वक़्त 

लिहाजा आप अपने तकिए के नीचे फोन रखकर तो कतई न सोएं इससे निकलने वाली हीट और वेव नर्व्स बॉडी के सिस्टम पर घातक असर करती हैं। 

White Line

Credit- Google Images

मोबाइल से दूरी 

 मोबाइल को सिर के पास रखना घातक साबित हो सकता है, इसीलिए सोते समय कम से कम 3 फीट की दूरी पर आपका मोबाइल होना चाहिए। 

White Line

Credit- Google Images

दूरी का फायेदा 

अगर आप ऐसा करते है तो मोबाइल से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक की ताकत काफी कम हो जाती है और आप पर रेडिएशन का जोखिम भी नहीं रहता। 

White Line

Credit- Google Images

WHO के मुताबिक 

WHO (World Health Organization) के मुताबिक सिर के पास फोन रखने से शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती है। 

White Line

Credit- Google Images

ह्रदय परेशानी 

मोबाइल के रेडिएशन से दिल पे भी बेहद बुरा असर परता है। 

White Line

Credit- Google Images

दिमाग पर असर 

WHO के मुताबिक मोबाइल के रेडिएशन से दिमाग पर भी बुरा असर परता है। 

White Line

Credit- Google Images

Image Credit- Google

सुबह उठकर पिए जीरा-पानी , होंगे ये लाभ।