Author- Afsana  28/03/2024

Credit- Freepik

छत पर इन 7 चीजों को रखने से घर में आती है दरिद्रता

Credit-Freepik

टूटे हुए गमले

शाश्त्रों के मुताबिक घर की छत पर कभी भी टूटे-फूटे गमले नहीं रखना चाहिए, इससे घर में गरीबी आती है।

White Line

Credit-Freepik

घर का कबाड़ा

घर की छत पर किसी भी प्रकार का कबाड़ा रखना अशुभ माना जाता है, जिसका नकारात्मक प्रभाव पूरे घर को झेलना पड़ता है।

White Line

Credit-Freepik

सूखे पेड़ के पत्ते

छत पर कई दिनों तक पेट के सूखे पत्ते का पड़े रहना अच्छा नहीं माना जाता इससे घर में तंगी की परेशानी का संकट बना रहता है।

White Line

Credit-Freepik

झाड़ू

हिंदू धर्म में झाड़ू की बेहद खास मान्यता है, जिसे सही तरीके से रखने से घर में सकारात्मकता भी आती है, लेकिन इसे छत पर रखने से इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है।

White Line

Credit-Freepik

बांस

अमूमन सभी अपने घर की छतों पर किसी ना किसी प्रकार की बची हुई लकड़ी को रख देते हैं, लेकिन इन्हीं में से बांस को छत पर रखना अच्छा नहीं होता है।

White Line

Credit-Freepik

कांटेदार पौधे

काटेदार पेड़ सभी शौक से अपने छत पर लगाते हैं लेकिन शाश्त्रों के मुताबिक ये पौधा छत पर नहीं होना चाहिए इससे घर में गरीबी आती है ।

White Line

Credit-Freepik

अखबार की रद्दी

अखबार की रद्दी को बेकार समझ कर छत पर रख दिया जाता है लेकिन ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है।

White Line

Credit-Freepik

साफ रखें छत

घर से इन सभी परेशानियों को दूर रखने के लिए जरुरी है कि आप अपने घर की छत को साफ रखें।

White Line