Author- Afsana 31/03/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
शरीर में खुजली होने के पीछे कई कारण होते हैं, खुजली की समस्या अधिकतर शरीर के डार्क एरिया पर होती है जहाँ से यह तेजी से शरीर में फैलने लगता है, आज हम बताएंगे कि आप इस समस्या से कैसे निजात पा सकते हैं।
Credit-Freepik
शरीर में हो रही जबरदस्त खुजली, या दाद से राहत पाने के लिए घर में रखे टमाटर और नींबू का इस तरह उपयोग किया जा सकता है।
Credit-Freepik
इसके लिए आप को सबसे पहले टमाटर को कद्दूकस कर के उसका रस निकाल लें और उसमें 3-4 चम्मच नींबू का रस मिला कर पेस्ट तैयार कर लें।
Credit-Freepik
इस घरेलू नुस्खे में आप को टमाटर, नींबू के अलावा इमली के बीज को भी पीस कर इस घोल में अच्छे से मिक्स कर लेना है।
Credit-Freepik
स्किन पर इस घोल को आप कॉटन की मदद से उस हिस्से पर लगाएं जहाँ दाद या खुजली हो रही हो और तकरीबन 20 मिनट के बाद स्किन धो लें।
Credit-Freepik
टमाटर को इस मिश्रण में शामिल करने का कारण इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व है, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण शामिल होते हैं जो स्किन की समस्या से निजात दिलाता है।
Credit-Freepik
नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट के भरपूर गुण शामिल होते हैं जो त्वचा को हेल्दी रखने में बेहद मददगार साबित है।
Credit-Freepik
ये कारगर घरेलू मिश्रण आप को शरीर की खुजली, दाद और स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है।