Author- Naaz Parveen 01/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
आज हम आपके लिए गर्मियों में सिल्की व शाइनी बालों के लिए बेहद इफेक्टिव और लाभदायक टिप्स लेकर आए हैं।
Credit-Freepik
अपने बालों को सिल्की व शाइनी बनाने के लिए आप शैम्पू से पहले ओइलिंग कर सकती हैं।
Credit-Freepik
हेड मसाज से आपके ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है, जिससे आपके बाल शाइनी बन सकते हैं।
Credit-Freepik
अपने बालों को सिल्की बनाने और डैमेज होने से बचाने के लिए आपको एक माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल ही करना चाहिए।
Credit-Freepik
अपने बालों को खूबसूरत और शाइनी बनाने के लिए आप हफ्ते में 4-5 बार दही का पेस्ट लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
दही का पेस्ट बनाने के लिए आपको 2 चम्मच प्याज का रस और एक नींबू की जरुरात पड़ेगी, जिसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आप अपने बालों पर अप्लाई कर सकती हैं।
Credit-Freepik
अंडों में पाए जाने वाले गुण आपके बालों को इंस्टेंटली सिल्की और स्मूथ बना देते हैं।
Credit-Freepik
अपने बालों में जान डालने और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए आपको 2-4 बार एलोवेरा जेल का यूज जरूर करना चाहिए।