Author- Afsana 1/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
रोज चेहरे पर देसी घी लगाने के अनेक फायदे हैं, जिनमें से एक ये भी कि इससे चेहरे की झुर्रियों में कमी आती है ।
Credit-Freepik
देसी घी स्किन पर रोज रात को लगाने से स्किन की ड्राईनेस भी खत्म होती है।
Credit-Freepik
चेहरे पर घी लगाने से स्किन के साथ लिप्स पर भी सॉफ्ट बनी रहती है।
Credit-Freepik
फेस की डलनेस को देसी घी अंदर से खत्म करने का कार्य करती है, जिससे फेस पर नेचुरली निखार आता है।
Credit-Freepik
चेहरे को शाइनिंग और ग्लोइंग बनाने के लिए भी नियमित रूप से देसी घी का उपयोग किया जा सकता है।
Credit-Freepik
अगर आप के चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो आप इस देसी नुस्खे से अपने घर में ही इसे ठीक कर सकते हैं।
Credit-Freepik
रोज देसी घी स्किन पर लगाने से चेहरे के खून का दौरान सुचारू रूप से कार्य करता है, जिससे स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को हल किया जा सकता है।
Credit-Freepik
चेहरे पर घी लगाने का उचित समय रात का माना जाता है, जिसे आप हाथों पर ले कर अच्छे से मेश कर के फिर फेस पर अप्लाई करें।