Author- Naaz Parveen 02/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अगर आप भी अपने सनबर्न की समस्या से परेशान हैं तो, आज हम आपके लिए इससे निजात पाने के कई जबरदस्त उपाय लेकर आए हैं।
Credit-Freepik
सनबर्न की इस समस्या को दूर करने के लिए आप हफ्ते में 2-3 बार मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
सनबर्न को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल भी काफी लाभकारी होता है।
Credit-Freepik
हनी आपके चेहरे को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ सनबर्न को भी कम कर देता है।
Credit-Freepik
आप अपने चहरे पर हुए सनबर्न पर खीरे का रस लगाने के साथ उसका जूस भी पी सकते हैं।
Credit-Freepik
सन बर्न को कम करने और उससे छुटकारा पाने के लिए आपको दही में बेहद मिलाकर लगाना चाहिए।
Credit-Freepik
टमाटर में पाए जाने वाले गुण आपके फेस को साफ करने और सनबर्न को कम करने के लिए बेहद इफेक्टिव होते है।
Credit-Freepik
अपने सनबर्न को इंस्टेंटली खत्म करने के लिए आप रोज रात को फेस पर आइस फेशियल कर सकती हैं।