Author- Naaz Parveen 02/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
गन्ने का जूस हम बचपन से पीते आए हैं। लेकिन, आज अहम आपको इसके रस को चेहरे पर लगाने के ऐसे बेहतरीन फायदे बताएंगे, जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे।
Credit-Freepik
गन्ने के रस में कई तरह के एंटीएजिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे इसके रस को फेस पर लगाने से आपकी झुर्रियां दूर हो सकती हैं।
Credit-Freepik
गन्ने का रस आपकी फेस कोशिकाओं को रिपेयर करने और उसे हाइड्रेट बनाने में भी काफी अच्छा माना जाता है।
Credit-Freepik
अपने चेहरे की पिग्मेंटेशन को दूर करने और उसे खत्म करने के लिए आप गन्ने का रस लगा सकती हैं।
Credit-Freepik
कील व मुंहासों से निजात पाने के लिए आप गन्ने के रस को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
Credit-Freepik
गन्ने के रस में पोटेशियम होने से यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज रखता है।
Credit-Freepik
गन्ने का रस रोज फेस पर अप्लाई करने से आपकी त्वचा काफी ग्लोई और शाइनी बन जाती है।
Credit-Freepik
गन्ने का रस पूरे फेस पर लगाने से आपके चेहरे की डलनेस दूर हो जाती है और आपका फेस भी खिल उठता है।