Author- Afsana  3/04/2024

Credit- Freepik

6 बीमारियां जो पलाश के फूलों से हो जाती है रफूचक्कर

Credit-Freepik

ब्लड शुगर कंट्रोल

पलाश के फूल में ग्लूकोसाइड ब्लूट्रिन और हाइपरग्लाइसेमिक के गुण शामिल होते हैं जिससे शरीर में ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है ।

White Line

Credit-Freepik

पेट दर्द से राहत

इसमें एस्ट्रिजेंट के पोष्टिक तत्व भी शामिल होते हैं जो पेट दर्द की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है।

White Line

Credit-Freepik

यूरिन इन्फेक्शन

पलाश के फूलों में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- फंगल साथ ही एंटी- एलर्जिक के गुण पाए जाते हैं जिससे यूरिन इन्फेक्शन की गंभीर बीमारी को ठीक किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

कफ की समस्या से राहत

पलाश के फूल कफ की समस्या के साथ पित्त से जुड़ी समस्या में भी राहत दिलाने का कार्य करता है।

White Line

Credit-Freepik

दाद और खुजली 

पलाश के फूलों का सेवन करने से शरीर के दाद और खुजली को भी कम किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

ब्लड शुगर कंट्रोल

इस एक फूल के सेवन से शरीर का सारा खून आसानी से साफ किया जा सकता है, ये शरीर में ब्लड प्यूरीफायर की तरह काम करता है।

White Line

Credit-Freepik

एक्सपर्ट की राय

हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो ये फूल सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है ये शरीर से इन्फेक्शन के साथ अन्य समस्याओं का भी समाधान करता है।

White Line

Credit-Freepik

इस तरह करें सेवन  

पलाश के फूलों की कुछ कलियाँ लेकर उसे आधे कप पानी के साथ अच्छे से उबालें और उसे छान कर उसका सेवन करें।

White Line