Author- Afsana 4/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
बदलते मौसम के कारण केवल स्किन ही नहीं होठों पर भी असर होता है, जिससे होंठ काले हो जाते हैं लेकिन इस समस्या को नैचुरली हल किया जा सकता है।
Credit-Freepik
चुकंदर आयरन से भरपूर पौष्टिक तत्व है, जिसका सेवन करने से मुंह लाल हो जाता है, लेकिन बता दें आप इस चुकंदर के इस तरह उपयोग से अपने होठों को गुलाबी कर सकते हैं।
Credit-Freepik
चुकंदर के पेस्ट को तैयार करने के लिए आप को सबसे पहले आधे चुकंदर को पीस कर रस निकाल लेना है, और उसमें किसी भी क्रीम को मिक्स करें और एक थिक पेस्ट तैयार कर लें।
Credit-Freepik
इस नैचुरल लिप बाम के बन जाने के बाद इसे एक कंटेनर में निकाल लें और फ्रिज में सेट होने के लिए छोड़ दें।
Credit-Freepik
घर में बने इस नैचुरल लिप बाम को आप अपने हाथों से लगाएं तो ज्यादा बेहतर होगा, इससे आप के होठों पर सॉफ्टनेस भी आएगी।
Credit-Freepik
इस लिप बाम को आप रात में सोने से पहले लगाएं, और रात भर के लिए छोड़ दें सुबह आप फेस वॉश कर सकते हैं।
Credit-Freepik
काले होठों को आप इस लिप बाम की मदद से हफ्ते भर में ही गुलाबी कर सकते हैं।
Credit-Freepik
चुकंदर से बनाए गए इस लिप बाम में आप को किसी भी तरह का कुछ और प्रोडक्ट यूज नहीं करना है इससे आप के होठों को नुकसान पहुंच सकता है।