Author- Afsana 6/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
गर्मियों के मौसम में चेहरे को टैनिंग से बचाने के लिए जरूरी है कि आप घर से बाहर जाने से पहले फेस पर सनस्क्रीन जरूर लगाएँ।
Credit-Freepik
चेहरे को गर्मियों में टैनिंग से दूर रखने और हेल्दी बनाने के लिए आपको हमेशा हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है।
Credit-Freepik
फेस को टेनिंग से बचाने के लिए आप गर्मियों में किसी क्रीम को लगाने से बेहतर वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Credit-Freepik
गर्मियों में चेहरे पर धूप और धूल से चेहरे की रंगत गायब हो जाती है साथ ही टैनिंग भी हो जाती है जिससे बचने के लिए आप एलोवेरा का उपयोग चेहरे पर जरूर करें।
Credit-Freepik
चेहरे पर टैनिंग जमने का कारण तेज धूप की रोशनी और धूल मिट्टी है, जिससे कारण आप को अपना फेस दिन में दो बार वॉश करना बेहद जरूरी है।
Credit-Freepik
गर्मियों में भी चेहरे पर मॉइस्चुराइजर लगाना बेहद जरूरी है इससे धूप चेहरे पर पड़ने से टेनिंग की समस्या नहीं होती है।
Credit-Freepik
गर्मियों के मौसम में सोते समय भी बेहद पसीना आता है, जिस कारण आप के चेहरे पर कई समस्या होने लगती है, इसके लिए आपको अपने तकिए को भी क्लीन रखना जरूरी है।
Credit-Freepik
गर्मी के इस मौसम में चेहरे पर बार-बार हाथ नहीं लगाना चाहिए, इससे चेहरे पर गंदगी जमने से बचाया जा कसता है।