Author- Naaz Parveen 06/04/2024

Credit- Google Image

इन डिशेज से बनाए बैसाखी को और भी स्पेशल

Credit-Google Image

बैसाखी 

13 अप्रैल 2024 को हर कोई बड़े ही धूम-धाम से खुशियों का यह त्योहार बैसाखी सेलिब्रेट करने वाला हैं। और यहीं आज हम आपके इस सेलिब्रेशन को और खास बनने के लिए काफी टेस्टी डिशेज लाए हैं जिसे आप बना सकते हैं। 

White Line

Credit-Freepik

कढ़ी 

इस त्योहार को और भी यादगार बनाने के लिए आप अच्छी से कढ़ी बना कर हर किसी को खुश कर सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

राजमा चावल 

अगर आप अपने परिवार वालों को खुश करना चाहती हैं तो, आपको बैसाखी के दिन राजमा चावल जरूर बनाने चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

सरसों का साग मक्के की रोटी 

एक देसी वाईब लेने के लिए आप सरसों का टेस्टी साग और मक्के की रोटियां भी बना सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

छोले भठूरे 

छोले भठूरे के बिना तो यह त्यौहार काफी अधूरा है तो, आपको इन्हें भी अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

पीले चावल 

अगर आप इस दिन कुछ हल्का खाना चाहते हैं तो, पीले चावल को अपने मेन्यु में शामिल कर सकती हैं।

White Line

Credit-Freepik

दही बड़े 

इस त्योहार को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप दही बड़े भी बनवा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

फिरनी 

यहीं मीठे में आपको फिरनी जरुर रखनी चाहिए, जिससे आपका दिन और भी मीठा एंड स्पेशल बन जाएगा।

White Line