Author- Afsana  6/04/2024

Credit- Freepik

पार्टनर के साथ होटल में रुकने से पहले, इन चीजों का अवश्य रखें ध्यान

Credit-Freepik

कैमरा चेक करें

अगर आप अपने पार्टनर के साथ होटल में रुक रहे हैं तो उससे पहले आप को कमरे की अच्छे से जांच कर लेनी चाहिए जिससे कहीं कैमरा ना लगा हो।

White Line

Credit-Freepik

डिस्प्ले पर ध्यान दें

कमरे में जाने के बाद आपको कमरे की लाइट ऑफ कर के अपने फोन की फ्लैश की मदद से यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं हिडन कैमरा आपको ना देख रहा हो।

White Line

Credit-Freepik

वॉशरूम चेक करें

कई होटलों के वॉशरूम में भी कैमरे लगाए जाते हैं, इसलिए वॉशरूम उपयोग करने से पहले आपको वहां की भी सुरक्षा जांच कर लेनी चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

लॉक का रखें ध्यान

लॉक का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि होटल के कमरों की एक नहीं कई चाबियाँ होती हैं इसलिए सोने से पहले गेट पर आपको कुछ आवाज करने वाली चीज टांग देनी चाहिए ।

White Line

Credit-Freepik

ये होगा फायदा 

कमरे के गेट पर अगर आप कप टांग देते हैं तो इससे जब भी कमरे में कोई आएगा तो उसकी अवाज से आप सतर्क हो सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

वाई-फाई का रखें ध्यान

होटल में रुकने पर कई जगह वाई-फाई की फ्री सेवा भी दी जाती है, लेकिन इस वाई-फाई के उपयोग से आप का डाटा भी लीक हो सकता है, इसलिए आप सावधान रहें।

White Line

Credit-Freepik

उम्र का रहें ध्यान

अगर आप अपने पार्टनर के साथ होटल में रुकने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आप को ध्यान रखना चाहिए की आप की उम्र 18 साल होनी चाहिए, वरना आप समस्या से घिर सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

आईडी प्रूफ कैरी करें

होटल में रुकने के लिए आप को प्रूफ के तौर पर अपनी आईडी प्रूफ कैरी जरूर कैरी करनी चाहिए।

White Line