पुरानी चूड़ियों का क्या करना चाहिए?

Author-  Anjali Wala 07/04/2024

Credit- Google Images

 किसी को ना दें

महिलाएं अपनी पुरानी या पहनी हुई चूड़ियां किसी को ना दें और इसे अपने पास रखें।

White Line

Credit- Google Images

कूड़ेदान में नहीं फेंके 

अपनी पुरानी चूड़ियों को कूड़ेदान में नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि यह शास्त्र में गलत बताया गया है।

White Line

Credit- Google Images

टूटी हुई चूड़ियां 

टूटी हुई चूड़ियां कभी भी ना पहने। कहा जाता है कि इससे पति की उम्र कम होती है।

White Line

Credit- Google Images

 बेड बॉक्स 

टूटी हुई चूड़ियों को किसी एक जगह पर रख दें जैसे कि अपने बेड बॉक्स में ताकि उसे कोई न छू सके।

White Line

Credit- Google Images

सजावटी चीज

आप अपनी पुरानी चूड़ियों से घर में कुछ सजावटी चीज भी बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

White Line

Credit- Google Images

नए अंदाज में पहनें

अलग-अलग रंग के सिल्क एंब्रॉयडरी थ्रेड्स भी रख लें। इन चूड़ियों को अलग-अलग रंग से या एक ही रंग के थ्रेड से रैप करना शुरू करें।

White Line

Credit- Google Images

फोटो फ्रेम

पुरानी चूड़ियों का इस्‍तेमाल आप खूबसूरत और चमकीले फोटो फ्रेम बनाने में कर सकते हैं

White Line

Credit- Google Images

लैम्प 

लैम्प की मदद से कमरे को एक वाइब्रेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में पुरानी चूड़ियों की मदद से इसे सजाएं।

White Line

Credit- Google Images

खूबसूरत कैंडल होल्डर

आप एक साइज की पुरानी चूड़ियां लें और उन्‍हें एक पर एक रखकर अच्‍छी तरह से चिपकाएं और बन जाएगा खूबसूरत कैंडल होल्डर।

White Line

Credit- Google Images