Author- Anjali Wala 07/04/2024
Credit- Google Images
महिलाएं अपनी पुरानी या पहनी हुई चूड़ियां किसी को ना दें और इसे अपने पास रखें।
Credit- Google Images
अपनी पुरानी चूड़ियों को कूड़ेदान में नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि यह शास्त्र में गलत बताया गया है।
Credit- Google Images
टूटी हुई चूड़ियां कभी भी ना पहने। कहा जाता है कि इससे पति की उम्र कम होती है।
Credit- Google Images
टूटी हुई चूड़ियों को किसी एक जगह पर रख दें जैसे कि अपने बेड बॉक्स में ताकि उसे कोई न छू सके।
Credit- Google Images
आप अपनी पुरानी चूड़ियों से घर में कुछ सजावटी चीज भी बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
Credit- Google Images
अलग-अलग रंग के सिल्क एंब्रॉयडरी थ्रेड्स भी रख लें। इन चूड़ियों को अलग-अलग रंग से या एक ही रंग के थ्रेड से रैप करना शुरू करें।
Credit- Google Images
पुरानी चूड़ियों का इस्तेमाल आप खूबसूरत और चमकीले फोटो फ्रेम बनाने में कर सकते हैं
Credit- Google Images
लैम्प की मदद से कमरे को एक वाइब्रेंट लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में पुरानी चूड़ियों की मदद से इसे सजाएं।
Credit- Google Images
आप एक साइज की पुरानी चूड़ियां लें और उन्हें एक पर एक रखकर अच्छी तरह से चिपकाएं और बन जाएगा खूबसूरत कैंडल होल्डर।
Credit- Google Images