Author- Naaz Parveen 09/04/2024

Credit- Freepik

ऑफिस में बढ़ाना चाहते हैं प्रोडक्टिविटी, अपने डेस्क पर रखें ये इंडोर प्लांट्स

Credit-Freepik

ऑफिस डेस्क 

ऑफिस डेस्क को सजाने के लिए हम कई तरह की चीजें खरीदते हैं लेकिन, आज हम आपको डेस्क पर इंडोर प्लांट्स रखने के बहतरीन फायदे बताएंगे।

White Line

Credit-Freepik

मनी प्लांट 

फ्यूचर में सफलता पाने के लिए आपको अपने ऑफिस डेस्क पर मनी प्लांट लगाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

स्नेक प्लांट 

ऑक्सीजन लेवल को बेहतर करने वाला यह स्नेक प्लांट भी अप अपने डेस्क पर लगा सकते हैं। और इसे ज्यादा केयर की जरूरत भी नहीं पड़ती।

White Line

Credit-Freepik

पीस लिली प्लांट 

करियर में अच्छा परफॉर्म करने के लिए आप अपने डेस्क पर पीस लिली प्लांट को भी रख सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

लकी बैम्बू प्लांट 

लकी बैम्बू प्लांट आपके लिए ऑफिस में काफी लक्की और अच्छा साबित हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

एलोवेरा 

अपने डेस्क को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ अच्छे समय के लिए भी आप एलोवेरा लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

जेड प्लांट 

खूबसूरत दिखने वाला यह छोटा सा प्लांट भी आपके ऑफिस डेस्क के लिए परफेक्ट है।

White Line

Credit-Freepik

ऐसे लगाएं 

यहीं बता दें, आपक इन प्लांट्स को अपनी टेबल के उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए जिससे आपका काम अच्छा और करियर में आपको सफलता मिल सके।

White Line