Author- Afsana  10/04/2024

Credit- Freepik

चेहरे पर लगाते हैं हल्दी, तो इन बातो का रखे ध्यान 

Credit-Freepik

चेहरा अच्छे से साफ करें

हल्दी लगाने के बाद चेहरे को अच्छे से साफ करना चाहिए यदि आप चेहरे को अच्छे से साफ नहीं करते हैं तो इससे आपके फेस पर रैशेज भी हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

समय का रखें ध्यान

कई लोग हल्दी का पैक चेहरे पर घंटों तक लगा  छोड़ देते हैं लेकिन इससे स्किन डैमेज हो सकती है इसलिए आपको हल्दी के पैक केवल 20 मिनिट के लिए ही चेहरे पर लगाना चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

हाथों को साफ से धोएं

 हल्दी का पैक चेहरे पर लगाने से पहले हाथों को अच्छे से वॉश करना जरूरी है, इससे स्किन कई प्रकार के नुकसान से सुरक्षित रह सकेगी।

White Line

Credit-Freepik

इन चीजों के साथ करें उपयोग

हल्दी के पैक में कुछ चुनिंदा चीजों को ही मिक्स करना चाहिए, जैसे दूध, गुलाब जल और दही इनके अलावा अन्य चीजों को मिलाने से स्किन को नुक्सान हो सकता है।

White Line

Credit-Freepik

साबुन से ना धोएं चेहरा

 हल्दी का पैक चेहरे पर लगाने के तुरंत बाद चेहरा साबुन से धोने से खुजली या एलर्जी की समस्या हो सकती है, इससे बचने के लिए आप हल्दी का पैक लगाने के एक दिन बाद साबुन का उपयोग करें।

White Line

Credit-Freepik

रैशेज और दाने से राहत

हल्दी का पैक लगाने पर आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए, इससे आप रैशेज और दानों से सुरक्षित रह सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

त्वचा के लिए हल्दी

हल्दी का पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है, लेकिन इस पैस्ट का सही तरह से इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी होता है।

White Line

Credit-Freepik

आयुर्वेद की सलाह

आयुर्वेद के मुताबिक चेहरे पर हल्दी का पैक लगाने से चेहरा साफ और चमकदार हो जात है

White Line