Author- Naaz Parveen 13/04/2024
Credit- Freepik
Credit-Freepik
अक्सर महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने और चेहरे में निखार लाने के लिए फेशियल करना पसंद करती हैं।
Credit-Freepik
यहीं कई लोग एक लंबे समय के बाद फेशियल करते हैं तो, वहीं कई महिलाएं हर कुछ दिनों में ही फेशियल कराती हैं।
Credit-Freepik
आपको यह जानकार काफी हैरानी होगी की बार-बार फेशियल करना हमारे चेहरे के लिए काफी नुकसानदायक और खतरनाक हो सकता है।
Credit-Freepik
फेशियल प्रोडक्ट्स में कई तरह के हार्मफुल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके बार-बार चेहरे पर लगने से काफी बुरा असर पड़ता है।
Credit-Freepik
ज्यादा फेशियल करने से आपके चेहरे में जलन व रैशेज की समस्या हो सकती है।
Credit-Freepik
थोड़े-थोड़े समय के बाद ही फेशियल के करने से आपके चहरे पर दाग व मुहांसे की प्रॉब्लम भी हो जाती है।
Credit-Freepik
फेशियल के चलते आपके चेहरे की रंगत और खूबसूरती भी ढलने लगती है।
Credit-Freepik
फेशियल को ज्यादा टाइम करने से आपका चेहरा पीला व फीका भी पड़ सकता है।